Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूरोपीय संघ पर जनमत संग्रह के लिए प्रतिबद्ध कैमरन

यूरोपीय संघ पर जनमत संग्रह के लिए प्रतिबद्ध कैमरन

लंदन, 11 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उनकी ओर से प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) सुधार योजनाओं को अब तक मिले रुझान से संतुष्ट हैं। वह इस दिशा में अधिक नेताओं से अपील करने की तैयारी में हैं। गुरुवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी प्राप्त हुई।

‘बीबीसी’ के मुताबिक, कैमरन बेल्जियम में ईयू व्यापार सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस दौरान स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रजोय, फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला, रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस वर्नर जोहानिस और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्टासियाडेस के साथ वार्ता करेंगे।

कैमरन 2017 तक ब्रिटेन के ईयू में बने रहने या इससे बाहर निकलने के लिए जनमत संग्रह कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कैमरन का कहना है कि वह सुधारों के लिए ईयू के सभी 27 समकक्ष राष्ट्रों से बात करना चाहते हैं और यूरोपीय परिषद (ईसी) की अगले महीने होने जा रही बैठक के लिए इकट्ठा होने से पहले तैयारी करना चाहते हैं।

इस मामले में वह पहले ही जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद से चर्चा कर चुके हैं। इसके साथ ही वह यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के साथ भी चर्चा कर चुके हैं।

यूरोपीय संघ पर जनमत संग्रह के लिए प्रतिबद्ध कैमरन Reviewed by on . लंदन, 11 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उनकी ओर से प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) सुधार योजनाओं को अब तक मिले रुझान से संतुष्ट हैं। वह इस दिशा लंदन, 11 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उनकी ओर से प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) सुधार योजनाओं को अब तक मिले रुझान से संतुष्ट हैं। वह इस दिशा Rating:
scroll to top