भोपाल, 11 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर बालाघाट जिले में अपनी पत्नी साधना सिंह की कंपनी एसएस मिनरल्स भोपाल को मैगनीज खदान आवंटित करने का आरोप लगाया है।
राजधानी भोपाल में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने कहा कि नियमत: सत्ता में रहते हुए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी लाभ अर्जित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसे दरकिनार करते हुए बालाघाट जिले के पौनिया गांव में 17.9 एकड़ क्षेत्र में फैली मैगनीज खदान एसएस मिनरल्स को 2007 में 10 वषरें के लिए आवंटित किया गया।
मिश्रा ने आगे कहा कि जब खदान आवंटित की गई थी तब प्रोसेसिंग इकाई लगाने का भी अनुबंध हुआ था, लेकिन अब तक इकाई नहीं लगाई गई है। खनिज पट्टा के नियमों व शर्तो का भी पालन नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
मिश्रा का आरोप है कि एसएस मिनरल्स को आवंटित खदान आरक्षित वन में है और जब यह आवंटन हुआ था, खनिज विभाग मुख्यमंत्री चौहान के पास ही था।
कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, आपराधिक षड्यंत्र के तहत यह खदान आवंटित की गई थी। इसमें बालाघाट के तत्कालीन जिलाधिकारी गुलशन बामरा, खनिज अधिकारी प्रकाश राय और तत्कालीन प्रमुख सचिव (खनिज) एस. के. मिश्रा शामिल हैं। लिहाजा इन अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।