वाशिंगटन, 11 जून (आईएएनएस)। अमेरिका में भारत के नए राजदूत अरुण के. सिंह के स्वागत में प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने कैपिटल हिल में एक भोज का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के कई सदस्यों ने शिरकत की।
स्वागत भोज का आयोजन प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों पर बने द्विदलीय कांग्रेस कॉकस के साथ मिलकर किया था। समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष एड रॉयसी और इसके शीर्ष डेमोक्रेट सदस्य इलियट एंजेल ने कांग्रेस कॉकस के सहअध्यक्षों डेमोक्रेट सांसद एमी बेरा और रिपब्लिकन सांसद जॉर्ज के साथ मिलकर कार्यक्रम की मेजबानी की।
अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के नेताओं और थिंक टैंक समुदाय तथा शिक्षाविदें ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अपनी स्वागत टिप्पणियों में रॉयसी और एंजेल ने भारत-अमेरिकी संबंधों को आगे ले जाने में सिंह के योगदान पर चर्चा की।
रॉयसी ने सिंह का स्वागत करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं, एंजेल ने सामान्य रणनीतियों और भौगोलिक-राजनीतिक परिदृश्य के साथ भारत और अमेरिका को स्वाभाविक भागीदार कहा।
सिंह इससे पहले यहां भारतीय दूतावास में उपप्रमुख के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंध को 21वीं सदी का संस्थापक संबंध कहा और मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की वकालत की।
इस कॉकस में भारतीय मूल के एकमात्र अमेरिकी कांग्रेस सदस्य बेरा ने इस संबंध को गैर पक्षपातपूर्ण बताया और कहा कि प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों ने द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाई है।