कोझिकोड, 11 जून (आईएएनएस)। केरल के कोझिकोड स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन गुरुवार को एक बार फिर शुरू कर दिया गया, जहां बुधवार को हवाई अड्डे के कर्मचारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान के बीच हुई झड़प के बाद चली गोली में सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई थी और इसके बाद हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक एन. शंकर रेड्डी ने कहा, “हमने सुरक्षा कार्यो में सीआईएसएफ कर्मियों की मदद के लिए केरल पुलिस के अधिकारियों को हवाईअड्डे की मुख्य जगहों पर तैनात किया है।”
रेड्डी ने कहा, “घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। स्थिति नियंत्रण में है और हवाईअड्डे से विमान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।”
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई)के एक अधिकारी हवाईअड्डे के अति सुरक्षित हिस्से में दाखिल हुए, जिस पर सीआईएसएफ कर्मी ने उन्हें तलाशी कराने के लिए कहा।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। सीआईएसएफ जवान की बंदूक जबरन उससे छीन ली गई। इसी दौरान बंदूक से गोली चल गई, जो सीआईएसएफ कर्मी ए.एस. यादव (44) को लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की घटना में दो एएआई कर्मी और एक सीआईएसएफ उपनिरीक्षक भी घायल हुए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद सीआईएसएफ कर्मी का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं, शीर्ष एएआई एवं सीआईएसएफ अधिकारी दिन में हवाईअड्डे पहुंचेंगे और आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई कर सकते हैं।
केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य पुलिस प्रमुख टी.पी. सेनकुमार से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।