लखनऊ, 11 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक तौर पर बदली का असर दिखाई देगा। दिनभर धूप छांव का दौर जारी रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और कुछ इलाकों में धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।
लखनऊ के अलावा गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, गोरखपुर का 26.5 डिग्री और इलाहाबाद का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।