त्रिपोली, 11 जून (आईएएनएस)। लीबिया के डेरना शहर में स्थानीय जिहादी गुट एवं आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच हुए संघर्ष में 19 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, “डेरना में आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष में अलकायदा से जुड़े जिहादी गुट के तीन कमांडर मारे गए। इसके अलावा मारे गए 16 अन्य आतंकवादियों में आईएस के लीबियाई नेता और 10 विदेशी लड़ाकू भी शामिल हैं।”
सूत्र ने बताया, “लड़ाई का कारण दोनों गुटों की विचारधारा में मतभेद था।”
सीरिया में अल-नुसरा फ्रंट के लिए काम कर लीबिया लौटे आईएस लड़ाकों ने मंगलवार को डेरना में जिहादी नेता नासर अल-अकर की हत्या कर दी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में इस वक्त आतंक का माहौल है।
डेरना में इस वक्त आईएस का नियंत्रण है। आईएस ने हाल ही में सर्त शहर से त्रिपोली की स्वघोषित मिलिशिया सरकार के 166 बटालियन के जाते ही यहां भी अधिकार कर लिया था।