काहिरा, 10 जून (आईएएनएस)। मिस्र की पुलिस ने बुधवार को ऊपरी मिस्र के लक्सर में प्राचीन कर्णक मंदिर के पास एक आत्मघाती हमले को विफल कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह खबर दी।
सूत्रों के मुताबिक, बंदूकों से लैस चार आतंकवादी पर्यटन स्थल के भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो हमलावरों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि तीसरा आतंकवादी विस्फोटकों से भरी बेल्ट पहने था, उसने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया, जिससे उसकी मौत गई जबकि चौथा आतंकवादी घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल आतंकवादी फिलहाल कड़ी सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती है।
इस हमले में एक पुलिसकर्मी और दुकान का मालिक भी घायल हुआ है।
इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया था कि इस हमले में दो आतंकवादियों सहित छह लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में कोई भी पर्यटक घायल नहीं हुआ है।
अभी तक इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस हमले के पीछे सिनाई स्थित अंसार बायत अल-मकदिस का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इस समूह ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट से गंठबंधन की घोषणा की थी।