लखनऊ /फैजाबाद, 10 जून (आईएएनएस)। फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से डा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, फैजाबाद में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने चार घंटे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एस. एल. मौर्या और परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद रहे।
अवध यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता एसएन शुक्ला ने बताया कि अवध यूनिवर्सिटी ने दिल्ली बार काउंसिल और सूचना के अधिकार के तहत जो सूचना दी है, वह उस पर कायम है।
विश्वविद्यालय के मुताबिक तोमर ने जो डिग्रियां दिखाई थीं, उसका कोई भी रिकर्ड यूनिवर्सिटी के पास नहीं है लेकिन यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर बुधवार को ही दिल्ली से पहले लखनऊ और फिर वहां से फैजाबाद पहुंची है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी बुधवार को यूनिवर्सिटी में अपनी जांच को लेकर कोई ब्योरा देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जांच अभी जारी है।
इससे पूर्व सुबह लखनऊ स्टेशन पर तोमर ने मोदी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार को केंद्र काम नहीं करने दे रहा है।
पुलिस उन्हें फैजाबाद के अलावा भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है।
गौरतलब है कि तोमर फर्जी डिग्री मामले में चार दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं और माना जा रहा है कि इन्हीं चार दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है।
इससे पहले मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद तोमर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया था, जहां आदलत ने तोमर को चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद कानून मंत्री ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।