मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 359.25 अंकों की तेजी के साथ 26,840.50 पर और निफ्टी 102.05 अंकों की तेजी के साथ 8,124.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.07 अंकों की तेजी के साथ 26,517.32 पर खुला और 359.25 अंकों या 1.36 फीसदी तेजी के साथ 26,840.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,934.74 के ऊपरी और 26,493.29 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.21 फीसदी), विप्रो (3.60 फीसदी), बजाज ऑटो (3.08 फीसदी), रिलायंस (2.49 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के एक शेयर सिप्ला (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.75 अंकों की तेजी के साथ 8,024.15 पर खुला और निफ्टी 102.05 अंकों या 1.27 फीसदी तेजी के साथ 8,124.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,152.25 के ऊपरी और 8,023.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 109.52 अंकों की तेजी के साथ 10,270.77 पर और स्मॉलकैप 117.90 अंकों की तेजी के साथ 10,779.75 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.04 फीसदी), वाहन (1.82 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.77 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.33 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,704 शेयरों में तेजी और 937 में गिरावट रही, जबकि 107 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।