नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। सरकार ने बुधवार को कहा कि दलहन की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए इसका बड़ी मात्रा में आयात किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को इस मुद्दे पर विचार किया गया।
बैठक के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, “मंत्रिमंडल ने दलहन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए बड़ी मात्रा में दलहन आयात का निर्देश दिया है।”
देश में सालाना 40 लाख टन दलहन का आयात किया जाता है।