पटना, 10 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुना है। पटना में बुधवार को राकांपा की छठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पवार को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।
पवार के पुन: अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा करते हुए राकांपा महासचिव पीतांबर मास्टर ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य नेता ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था।” इस बैठक में पूरे देश से राकांपा के करीब 700 नेताओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में कांग्रेस से अलग होकर स्वयं की राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद से ही शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि देश का सर्वागीण विकास उनकी पार्टी की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।
उन्होंने कहा, “देश में किसानों के लिए कोई अच्छे दिन नहीं आए हैं।”
पवार ने कहा, “किसानों को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का डर सता रहा है, क्योंकि इस विधेयक का उद्देश्य किसानों से जबरन उनकी जमीन लेना है। यह एक अच्छा संकेत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “बिहार में आयोजित कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग से संपर्क और संवाद स्थापित करना है। मेरी प्राथमिकता ग्रामीण स्तर पर विकास के साथ कृषि को लाभ देने वाला व्यापार बनाने की है।”
उन्होंने स्वयं को किसान बताया और कहा कि पार्टी के लिए किसान और गांव महत्वपूर्ण हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संभावना जताई कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यहां की जनता सांप्रदायिक ताकतों को हरा देगी।
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति अहम है, क्योंकि यह वही राज्य है जिसने समय-समय पर देश को नई दिशा दिखाई है।