लखनऊ, 10 जून (आईएएनएस)। ताईवान इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्च र्स एसोसिएशन (टीईईएमए) ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में 20 करोड़ डॉलर निवेश कर सकती है। यह जानकारी बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने दी।
टीईईएमए अध्यक्ष फ्रांसिस साई के नेतृत्व में संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन से मुलाकात कर राज्य में निवेश की इच्छा जताई।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जॉन को, जॉन लिन, डिंगो कू, गैरी लियु, जीजे ली और संजय सोनी ने राज्य के अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन से प्रभावित हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं। ये सदस्य डी-लिंक, सीटीसीआई कॉरपोरेशन और विंस्टन कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों से संबंधित हैं।
सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का वादा करते हुए रंजन ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि प्रोत्साहन राज्य की अवसंरचना और औद्योगिक निवेश नीति और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण नीति के तहत दिया जा रहा है और उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने टीईईएमए सदस्यों से औपचारिक प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।
फ्रांसिस साई ने अधिकारियों से कहा कि ताईवान की कंपनियां ग्रेटर नोएडा में एक इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्थापित करना चाहती हैं।
साई ने कहा, “ताईवानी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में लाने के इस कदम से ग्रेटर नोएडा और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।”