Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » क्षेत्रीय सड़क परिवहन समझौते को मंजूरी

क्षेत्रीय सड़क परिवहन समझौते को मंजूरी

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) के बीच सुरक्षित, सस्ते और पर्यावरण अनुकूल सड़क परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बुधवार को इन देशों के साथ मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दे दी।

यह मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में दी।

समझौते का मकसद इन देशों के बीच यात्रियों और माल की आवाजाही को नियमित करना है। समझौते पर हस्ताक्षर 15 जून को बीबीआईएन परिवहन मंत्रियों की भूटान की राजधानी थिंपू में होने वाली बैठक में होंगे।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीबीआईएन समझौते पर हस्ताक्षर होने से इस क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ता और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय एकीकरण के लिए प्रत्येक देश को संस्थागत व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

यात्रियों की माल की आवाजाही की सुविधा होने से चारों देशों को फायदा होगा।

फरवरी में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बीबीआईएन के परिवहन सचिवों की एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते पर विचार किया गया और उसका मसौदा तैयार किया गया। यह मसौदा दक्षेस मोटर वाहन समझौता (एमवीए) जैसा ही है और उसमें थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

मंत्रिमंडल ने पहले गत वर्ष नवंबर में काठमांडू में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में दक्षेस मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, लेकिन पाकिस्तान की असहमति के कारण उस पर हस्ताक्षर नहीं हो सका था।

क्षेत्रीय सड़क परिवहन समझौते को मंजूरी Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) के बीच सुरक्षित, सस्ते और पर्यावरण अनुकूल सड़क परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बु नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) के बीच सुरक्षित, सस्ते और पर्यावरण अनुकूल सड़क परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बु Rating:
scroll to top