बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)। म्यांमार की विपक्ष की नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की बुधवार को चीन पहुंचीं।
सू की का चीन दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, सू की रविवार तक चीन में रहेंगी। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केकियांग और चीन के कारोबारियों के एक समूह से मुलाकात करेंगी।
चीन सू की इस दौरे के दौरान म्यांमार की सुधारवादी सरकार और विपक्ष के साथ अपने संबंध मजबूत करने की कोशिश करेगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इ दौरे के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और सू की के नेतृत्व वाली म्यांमार की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के बीच समझौतों का आदान-प्रदान होगा।
सू की को अपने देश की आजादी के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करने के लिए 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
सैन्य शासन की 2011 में समाप्ति के बाद अमेरिका के साथ म्यांमार की नजदीकी बढ़ने से चीन की चिंता बढ़ गई है। वह अब म्यांमार की सुधारवादी सरकार एवं विपक्ष के साथ अपने संबंध सुधारना चाहता है।