श्रीनगर, 10 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले में बुधवार को कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बंद का आह्वान सोपोर शहर में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ किया गया है।
बंद के कारण जिले में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक परिवहन, बैंक और शिक्षण संस्थान बंद हैं।
अज्ञात बंदूकधारियों ने शेख अल्ताफ-उल-रहमान (35) को बारामुला जिले के सोपोर में गोली मार दी थी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट रहमान, गिलानी के तहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के सक्रिय सदस्य थे।
उनके पिता राजनीतिक-धार्मिक संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्य हैं।
अलगाववादी नेताओं ने हत्या की निंदा करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गिलानी और मुजफ्फराबाद स्थित युनाइटेड जेहाद काउंसिल के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने हत्या के लिए ‘भारतीय एजेंसियों’ को दोषी ठहराया।
इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।