Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लापता डोर्नियर विमान की तलाश जारी

लापता डोर्नियर विमान की तलाश जारी

चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक के लापता डोर्नियर विमान के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। विमान की तलाश जारी है।

एक अधिकारी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “लापता विमान की तलाश जारी है और कोई सुराग नहीं मिला है। विमान के साथ लापता चालक दल के सदस्यों की उम्र 30-40 साल के बीच थी।”

अधिकारी ने बताया कि लापता विमान की खोज के लिए और जहाज तथा विमान भेजने की बात पर बुधवार को विचार किया जाएगा।

भारतीय तटरक्षक का डोर्नियर विमान पुडुचेरी के करैकल से चालक दल के तीन सदस्यों के साथ सोमवार रात से लापता है।

चालक दल के सदस्यों में उप कमांडर विद्यासागर (पायलट), उप कमांडर एम. के. सोनी (सह-पायलट) और नेविगेटर/पर्यवेक्षक सुभाष सुरेश शामिल हैं।

लापता विमान को तमिलनाडु से लगे तटों और पाक जलडमरूमध्य में निगरानी के लिए लगाया गया था। विमान चेन्नई हवाईअड्डे से सोमवार शाम करीब छह बजे उड़ान भरकर निगरानी ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन यह वापस नहीं लौटा।

उधर, मंगलवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विमान के साथ आखिरी बार संपर्क सोमवार रात्रि नौ बजे हुआ था।

विमान को त्रिचि (तिरुचिरापल्ली) रडार पर आखिरी बार चेन्नई से 95 समुद्री मील दूर दक्षिण में पुडुचेरी के करैकल में सोमवार रात 9.23 बजे तक देखा गया था।

एक तटरक्षक अधिकारी ने मंगलवार रात आईएएनएस को बताया कि विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “लापता डोर्नियर विमान को 2014 में भारतीय तटरक्षक के बेड़े में शामिल किया गया था और इसे बेहद अनुभवी चालक दल द्वारा उड़ाया जा रहा था।”

इस समय तटरक्षक के पांच जहाज और भारतीय नौसेना के चार जहाज लापता विमान की तलाश में जुटे हैं।

इसके अलावा लंबी दूरी वाले समुद्री टोही विमान पी8आई को भी खोज अभियान में लगाया गया है।

लापता डोर्नियर विमान की तलाश जारी Reviewed by on . चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक के लापता डोर्नियर विमान के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। विमान की तलाश जारी है।एक अधिकारी ने बुधवार को आईएएनएस चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक के लापता डोर्नियर विमान के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। विमान की तलाश जारी है।एक अधिकारी ने बुधवार को आईएएनएस Rating:
scroll to top