सियोल, 10 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्परेटरी सिंड्रोम (मर्स) संकट के कारण राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे ने अपना अमेरिका दौरा फिलहाल टाल दिया है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क ने मर्स के संक्रमण को जल्द से जल्द रोकने के लिए अगले सप्ताह होने वाले अपने अमेरिकी दौरे को फिलहाल टाल दिया है।
पार्क अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 16 जून को शिखर बैठक करने वाली थीं। उन्होंने देश में मौजूदा मर्स संकट के कारण दौरा टाल दिया है, जहां मर्स का पहला मामला 20 मई को सामने आया था और इसके तीन सप्ताह बाद संक्रमित लोगों की संख्या 108 हो गई है। जबकि इस बीमारी से अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि पार्क के अमेरिका दौरे की अगली तारीख जल्द तय की जाएगी।