तिरुवनंतपुरम, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एक किशोर एथलीट ने बुधवार सुबह अपनी कलाई काट कर आत्महत्या की कोशिश की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह वहां से चला गया।
पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय एथलीट को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह 6.15 बजे भर्ती कराया गया था।
उसकी कलाई पर तीन टांके लगाए गए और इसके बाद उसे मनोवैज्ञानिक इकाई में स्थांतरित कर दिया गया। लेकिन पुलिस के मुताबिक वह अस्पताल से चला गया। वे उसकी तलाश कर रहे हैं।
एथलीट हालांकि, खतरे से बाहर बताया गया है।
एथलीट मनोवैज्ञानिक विभाग में किसी तरह की चिकित्सीय परामर्श लिए बिना ही चला गया।
सूत्रों के अनुसार, किशोर के अचानक यह कदम उठाने की वजह चोरी हो सकती है, जो घटना उसके छात्रावास में सामने आई थे और कुछ छात्रों से अधिकारियों ने पूछताछ की थी।
इससे पहले साई पिछले महीने चार महिला एथलीट के एलाप्पुजा स्थित वाटर स्पोर्ट्स केंद्र में जहरीला फल खा लेने की घटना के कारण चर्चा में आया था। इस घटना में एक एथलीट की अगले दिन मौत हो गई थी।