लखनऊ, 10 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने 13 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलने का अनुमान जताया है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। फिलहाल कुछ दिनों तक तापमान में इजाफा होगा और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
गुप्ता ने हालांकि यह भी कहा कि 14 व 15 जून को आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अलावा बुधवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, कानपुर का 28 डिग्री, इलाहाबाद का 29.3 डिग्री, गोरखपुर का 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।