Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : बालाघाट के जंगल में नक्सली का कंकाल मिला

मप्र : बालाघाट के जंगल में नक्सली का कंकाल मिला

बालाघाट, 9 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के जंगल में पुलिस बल ने पिछले दिनों पकड़े गए नक्सली दिलीप उर्फ गुहा की निशानदेही पर तीन वर्ष पूर्व मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात नक्सली तीजू का शव (कंकाल) बरामद किया है। वह छत्तीसगढ़ का निवासी था।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया है कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए नक्सली गुहा ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि 26 जून 2012 को पचामादादर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में तीजू नाम का नक्सली घायल हुआ था, जिसकी राजनांदगांव ले जाते समय मौत हो गई थी। बाद में उसे वहीं दफना दिया गया था। इस मुठभेड़ में महिला नक्सली सुगनाबाई भी मारी गई थी।

तिवारी ने आगे बताया कि गुहा से मिली जानकारी के आधार पर बालाघाट परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डी.एस. सागर, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हजारी लाल मंगलवार को पचामादादर के जंगल में पुलिस बल के लगभग 500 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पहुंचा। जहां गुहा के बताए गए स्थान से एक शव बरामद किया गया जो पूरी तरह कंकाल में बदल चुका है।

तीजू नक्सली के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह वर्ष 2006 में डीएकेएमएस नामक नक्सली संगठन का सदस्य बना था। उसके बाद वह वर्ष 2008 में महाराष्ट्र इकाई में आ गया था। तीजू वर्ष 2012 में बालाघाट आया था, तभी मुठभेड़ में मारा गया।

मप्र : बालाघाट के जंगल में नक्सली का कंकाल मिला Reviewed by on . बालाघाट, 9 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के जंगल में पुलिस बल ने पिछले दिनों पकड़े गए नक्सली दिलीप उर्फ गुहा की निशानदेही पर तीन वर् बालाघाट, 9 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट के जंगल में पुलिस बल ने पिछले दिनों पकड़े गए नक्सली दिलीप उर्फ गुहा की निशानदेही पर तीन वर् Rating:
scroll to top