Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में एईएस से अब तक 8 बच्चों की मौत

बिहार में एईएस से अब तक 8 बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर, 9 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) का कहर जारी है। इस वर्ष इस बीमारी से अब तक आठ बच्चों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानभूषण ने मंगलवार को बताया कि इस बीमारी से मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में आज चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि चार बच्चों का इलाज किया जा रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक 32 बीमार बच्चों का इलाज किया गया है।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि एईएस के इलाज की समुचित व्यवस्था श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्तपाल (एसकेएमसीएच) में की गई है। बीमारी की रोकथाम के लिए अन्य जगहों से भी चिकित्सक बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में यह बीमारी कहर ढाती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष बिहार में एईएस से 91 बच्चों की मौत हुई थी।

इस बीच पटना स्थित राजेंद्र स्मारक अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) से विशेषज्ञों का एक दल मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचा। यह टीम मुजफ्फरपुर में दो-तीन सप्ताह रुककर विभिन्न क्षेत्रों से बीमार लोगों के रक्त सैंपल इकट्ठा करेगी।

बिहार में एईएस से अब तक 8 बच्चों की मौत Reviewed by on . मुजफ्फरपुर, 9 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) का कहर जारी है। इस वर्ष इस बीमारी से अब तक आठ बच्चों की मौत हो चुकी मुजफ्फरपुर, 9 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) का कहर जारी है। इस वर्ष इस बीमारी से अब तक आठ बच्चों की मौत हो चुकी Rating:
scroll to top