Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मैगी किचन से निकल सोशल मीडिया पर छाई | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » धर्मंपथ » मैगी किचन से निकल सोशल मीडिया पर छाई

मैगी किचन से निकल सोशल मीडिया पर छाई

मखौल उड़ाने वाले मैगी के बहाने इस नूडल्स को पसंद करने वाली युवतियों पर भी तंज कसने में पीछे नहीं हैं तो पैरोकार मैगी पर प्रतिबंध के पीछे योगगुरु बाबा रामदेव का नाम उछालने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैगी पर प्रतिबंध लगने के बाद बाबा ‘पतंजलि नूडल्स’ बाजार में उतारने की तैयारी में हैं।

कभी किचन का झटपट स्वाद कही जाने वाली मैगी में पखवारे भर पहले जांच में लेड (सीसा) मिलने की पुष्टि हुई तो इसके सेवन को लेकर सवाल उठने लगे। बच्चों और आधुनिक सोच की युवतियों का पसंदीदा व्यंजन मैगी विवादों में आ गया। सरकार ने कार्रवाई शुरू की तो तमाम घरों में सेवन कम होने लगा। बाद में बिक्री पर प्रतिबंध लग गया। इसके बाद मैगी किचन से निकलकर सोशल मीडिया पर पहुंच गई। मैगी को लेकर रोजाना व्हॉट्स एप पर दर्जनों नए मैसेज आ रहे हैं।

फेसबुक पर मैगी की फोटो लगाकर उस पर बहस हो रही है। कुछ लोग इसे सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक मान रहे हैं तो कुछ इसे बेकार का वहम बता रहे हैं। ‘साइबर वार’ में युवक-युवतियों से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे संदेश :

* बदनाम तो केवल दारू है गालिब, वरना किडनी और लीवर तो मैगी ने भी खराब किए हैं। अब खाओ मैगी शौक से।

* मैगी बंद होने से सबसे ज्यादा उन लड़कियों को परेशानी हो रही है, जिन्होंने अपने बायोडाटा में लिखा था- आई लाइक कुकिंग।

* हॉस्टलर्स के दर्द को समझते हुए बाबा रामदेव देसी मैगी लांच कर रहे हैं। अब तो पतंजलि की देसी सेवइयां खरीदनी पड़ेगी।

* दोस्त ने पार्टी दी है। मैन्यू में मैगी पुलाव, मैगी कोरमा, मैगी बिरयानी, मैगी चिकन, मैगी पकौड़ा सहित कई आइटम रहेंगे।

* बात इतनी भी नहीं बिगड़ी थी तेरे-मेरे दरमियां ऐ बेवफा, कि मैंने कुछ नमकीन मांगा और तू मैगी बना लाई।

* मैगी ही ऐसी थी जो केवल दो मिनट में तैयार होती थी। वरना किचन में दो मिनट में सलाद भी तैयार नहीं हो पाता।

मैगी के बहाने पीएम मोदी पर भी निशाना :

* मोदी और मैगी में क्या समानता है? मैगी दो मिनट में कोई भी बना सकता है और मोदी दो मिनट में किसी को भी बना सकते हैं।

मैगी किचन से निकल सोशल मीडिया पर छाई Reviewed by on . मखौल उड़ाने वाले मैगी के बहाने इस नूडल्स को पसंद करने वाली युवतियों पर भी तंज कसने में पीछे नहीं हैं तो पैरोकार मैगी पर प्रतिबंध के पीछे योगगुरु बाबा रामदेव का मखौल उड़ाने वाले मैगी के बहाने इस नूडल्स को पसंद करने वाली युवतियों पर भी तंज कसने में पीछे नहीं हैं तो पैरोकार मैगी पर प्रतिबंध के पीछे योगगुरु बाबा रामदेव का Rating:
scroll to top