नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी द्वारा शासित राज्यों को वादे के मुताबिक धन नहीं दे रही है।
नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनकी पार्टी द्वारा शासित राज्यों को वादे के मुताबिक धन नहीं दे रही है।
राहुल ने यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक के बाद मीडिया से कहा, “मुख्यमंत्रियों ने कहा कि मोदी सरकार धन के वादे तो कर रही है, लेकिन उसे दे नहीं रही है। वे (केंद्र सरकार) एक हाथ से धन दे रहे हैं और दूसरे से वापस ले रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि वे गरीबों के लिए काम करें ताकि केंद्र सरकार द्वारा छोड़ी गई खाई पाटी जा सके।
राहुल ने कहा, “केंद्र सरकार गरीबों और किसानों को भूल गई है.. मैंने अपने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे केंद्र सरकार द्वारा छोड़ी गई खाई को पाटने का काम करें.. गरीबों पर ध्यान केंद्रित करें।”