लंदन, 9 जून (आईएएनएस)। ड्रग्स की तस्करी के आरोप में जेल की सजा काटने के बाद मंगलवार को बाहर आए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस लेविस ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ गलत फैसले किए और उन्हें इसका दुख है।
गयाना में जन्में लेविस ने इंग्लैंड के लिए 32 टेस्ट और 53 एकदिवसीय मैच खेले। उन्हें आठ दिसंबर, 2008 को सेंट लूसिया से लौटते हुए जूस की एक बोतल में 214,456 डॉलर से ज्यादा की तरल कोकिन रखकर ब्रिटेन में प्रवेश करते समय गैटविक हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।
जूस की वह बोतल उनके क्रिकेट बैग में रखी हुई थी। इसके बाद मई-2009 में उन्हें 13 साल की सजा सुनाई गई।
जेल से रिहा होने के बाद प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) से एक साक्षात्कार में लेविस ने माना पैसे के लालच ने उन्हें अपराध के लिए उकसाया।
लेविस ने कहा, “मैंने कुछ गलत फैसले किए और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने छह साल जेल में बिताया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।”
लेविस ने साथ ही कहा कि वह पीसीए के खिलाड़ियों को जागरूक करने का कार्य करेंगे ताकि वे ऐसी गलती नहीं करें।