Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेनिस अब पहले जैसा मनोरंजक नहीं रहा : बेकर

टेनिस अब पहले जैसा मनोरंजक नहीं रहा : बेकर

लंदन, 9 जून (आईएएनएस)। छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी बोरिस बेकर ने कहा है जुर्माने के डर से टेनिस कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी में आई कमी के कारण टेनिस अब पहले की तरह मनोरंजक नहीं रहा।

बेकर के अनुसार विंबलडन और दूसरे टूर्नामेंटों के दौरान कोर्ट पर लगाए जाने वाले माइक्रोफोन के कारण खिलाड़ियों के बीच हो रही हर बातचीत को सुना जा सकता है। इस कारण खिलाड़ी उन विवादों से बचने की कोशिश करते हैं और ऐसी एक पूरी पीढी़ तैयार हो गई है जो कोर्ट पर ज्यादा अच्छा व्यवहार करती नजर आती है।

अपने करियर में तीन बार विंबलडन जीतने वाले बेकर ने कहा कि टेनिस की दुनिया में एक ‘खुला राज’ है जिसके अनुसार रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक एक-दूसरे को पसंद नहीं करते।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘दि टेलीग्राफ’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार बेकर ने कहा, “हमारे पास विभिन्न व्यवहार वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन वे इस कोर्ट पर जाहिर नहीं कर पाते क्योंकि वे ऐसा कर भी नहीं सकते। कोर्ट पर माइक्रोफोन लगे हैं और खिलाड़ी की हर बात को रिकॉर्ड करते हैं।”

बेकर ने यह भी स्वीकार किया कि विंबलडन के अपने शुरुआती दिनों में उन्हें भी कुछ परंपरागत रिवाजों से परेशानी महसूस होती थी। इसमें रॉयल बॉक्स के सामने झुकना और उजले कपड़े पहनने पर रोक मुख्य थे।

टेनिस अब पहले जैसा मनोरंजक नहीं रहा : बेकर Reviewed by on . लंदन, 9 जून (आईएएनएस)। छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी बोरिस बेकर ने कहा है जुर्माने के डर से टेनिस कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों क लंदन, 9 जून (आईएएनएस)। छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी बोरिस बेकर ने कहा है जुर्माने के डर से टेनिस कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों क Rating:
scroll to top