काहिरा, 9 जून (आईएएनएस)। मिस्र की एक अदालत ने मंगलवार को एक फुटबॉल स्टेडियम में हुए जनसंहार मामले में दोबारा सुनवाई के दौरान 11 दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई।
समाचारपत्र ‘अल अहराम’ के अनुसार, 73 अभियुक्तों पर पोर्ट सैद शहर में फरवरी 2012 में अहली और पोर्ट सैद के मैसरी क्लब के बीच खेले गए एक फुटबॉल मैच के दौरान अहली फुटबॉल क्लब के 74 प्रशंसकों को मौत के घाट उतारने का आरोप था।
अदालत ने 20 आरोपियों को बरी कर दिया और 39 अन्य दोषियों को अलग-अलग कारावास की सजा सुनाई।
10 अभियुक्तों को 15-15 साल, 14 को 10-10 साल और 15 को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई। पांच साल की सजा पाने वालों में पोर्ट सैद के सुरक्षा निदेशालय के पूर्व प्रमुख भी शामिल हैं।
फैसले को लेकर अपील की जा सकती है।