Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कोलोन ने मिडफील्डर रिसे के साथ करार बढ़ाया

कोलोन ने मिडफील्डर रिसे के साथ करार बढ़ाया

बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब कोलोन ने मिडफील्डर मार्सेल रिसे के साथ अपना करार और तीन साल के लिए बढ़ा लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 25 वर्षीय रिसे का क्लब के साथ पहले का अनुबंध जून-2016 में खत्म हो रहा था। उन्होंने हालांकि सोमवार को इसे बढ़ाने का फैसला किया।

रिसे अब नए अनुबंध के अनुसार जून-2019 तक क्लब से जुड़े रहेंगे।

कोलोन के कोच जॉर्ज स्कामात्के के अनुसार, “मार्सेल टीम से जुड़ने के बाद से ही उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं तथा उनमें और अच्छा करने की क्षमता है।”

रिसे वर्ष-2013 में मेंज से अलग होकल कोलोन से जुड़े और क्लब की ओर से खेले 65 मैचों में 16 गोल दाग चुके हैं।

कोलोन हाल में खत्म हुए बुंदेसलीगा सत्र में 12वां स्थान हासिल करने में सफल रहा।

कोलोन ने मिडफील्डर रिसे के साथ करार बढ़ाया Reviewed by on . बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब कोलोन ने मिडफील्डर मार्सेल रिसे के साथ अपना करार और तीन साल के लिए बढ़ा लिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 25 वर बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब कोलोन ने मिडफील्डर मार्सेल रिसे के साथ अपना करार और तीन साल के लिए बढ़ा लिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 25 वर Rating:
scroll to top