कीव, 9 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित एक तेल डिपो में लगी आग में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई है।
कीव, 9 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित एक तेल डिपो में लगी आग में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई है।
यह जानकारी यूक्रेन की समाचार एजेंसी यूएनएन ने मंगलवार को जारी अपनी रपट में देश की स्टेट इमर्जेसी सर्विस के एक सूत्र के हवाले से दी है।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, सूत्र ने कहा कि आग में चार व्यक्तियों की मौत हो गई है, और ये सभी अग्निशामक थे।
स्टेट इमर्जेसी सर्विस के अनुसार, अग्निशामकों ने एक तेल टंकी की आग बुझा दी है, जबकि 16 अन्य तेल टंकियां अभी भी धू धू कर जल रही हैं।
स्टेट इमर्जेसी सर्विस ने कहा, “मंगलवार सुबह सात बजे तक 900 घनमीटर क्षमता वाली सिर्फ एक तेल टंकी की आग बुझ पाई थी, और अग्निशामक 16 अन्य टंकियों की आग बुझाने में लगातार जुटे हुए हैं।”
कीव क्षेत्र के अभियोजक कार्यालय ने घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।