Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फिलीपींस में 5 वामपंथी विद्रोही मारे गए

फिलीपींस में 5 वामपंथी विद्रोही मारे गए

मनीला, 9 जून (आईएएनएस)। फिलीपींस के पामपंगा प्रांत में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष में पांच वामपंथी विद्रोही मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये विद्रोही फिलीपींस की क्रांतिकारी पीपुल्स आर्मी (आरएचबी) मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी पार्टी से संबंधित थे।

यह समूह 1990 में न्यू पीपुल्स आर्मी से अलग हो गया था।

अधिकारी ने कहा कि यह घटना सैन जोश मैटुलिड गांव में हुई। इसमें प्रांतीय खुफिया शाखा के सैन्यबल और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस (स्वात) दल शामिल थे।

उन्होंने कहा, “ये संदिग्ध पामपंगा और आसपास के प्रांतों में संदिग्ध डकैती, कार चोरी, सुपारी और फिरौती की गतिविधियों में लिप्त थे।”

पुलिस ने चार हैंडगन, दो कार्बाइन राइफलें, एक एम16 राइफल, एक हथगोला, दो 38 कैलिबर की बंदूकें, गोला-बारूद, चार मोटरसाइकिलें और संचार उपकरण बरामद किए हैं।

फिलीपींस में 5 वामपंथी विद्रोही मारे गए Reviewed by on . मनीला, 9 जून (आईएएनएस)। फिलीपींस के पामपंगा प्रांत में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष में पांच वामपंथी विद्रोही मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।समाचार ए मनीला, 9 जून (आईएएनएस)। फिलीपींस के पामपंगा प्रांत में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष में पांच वामपंथी विद्रोही मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।समाचार ए Rating:
scroll to top