फातुल्लाह (बांग्लादेश), 9 जून (आईएएनएस)। भारत के साथ बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक की कोशिश लगातर 12वें मैच में अर्धशतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स की बराबरी करने की होगी।
बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के अनुसार मोमिनुल ने फातुल्लाह के खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से बात की।
मोमिनुल पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक लगाकर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के लगातार 10 टेस्ट मैचों में अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्डस, गौतम गंभीर और विरेंद्र सहवाग की पंक्ति में खड़े हैं।
डिविलियर्स से हालांकि अपनी तुलना किए जाने पर मोमिनुल ने कहा, “मैं उनके नजदीक भी नहीं हूं। सब उनकी श्रेष्ठता के बारे में जानते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैं उनका प्रतियोगी हूं।”
डिविलियर्स ने नवंबर-2012 से फरवरी-2014 के बीच लगातार 12 टेस्ट मैचों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का कीर्तिमान बनाया।
मोमिनुल ने हालांकि यह जरूर कहा कि वह अपने प्रशंसकों को खुशी देने के लिए इस कीर्तिमान की बराबरी करना चाहेंगे।
बांग्लादेश के लिए खेले 14 टेस्ट मैचों में 60 की औसत से रन बनाने वाले मोमिनुल अपने करियर में चार शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं।
मोमिनुल ने अक्टूबर-2013 से अब तक 11 टेस्ट मैचों में कम से कम 50 रनों की पारी जरूर खेली है।
भारत के साथ मुकाबले पर मोमिनुल ने कहा कि भारतीय टीम में हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज मैजूद हैं और वह उनके खिलाफ खेल कर और अनुभव हासिल करने का प्रयास करेंगे।