सागर, 9 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई है। मरने वालों में महिला और उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर शाहगढ़ थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि वार्ड नम्बर आठ में रहने वाला प्रकाश पटेल पेशे से कारीगर है। बीती रात वह छत पर सो रहा था और उसकी पत्नी अनीता तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी, तभी अचानक आग लगी और चारों बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
चौहान के अनुसार, अनीता और तीन बच्चों -प्रीति, प्रियंका और आकाश- की मौत हो गई है। जिस कमरे में आग लगी थी, उससे केरोसिन की गंध आ रही है, इसलिए आग लगने की वजह शार्टसर्किट नहीं हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।