Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ग्रीस के पास अधिक समय नहीं बचा : मर्केल

ग्रीस के पास अधिक समय नहीं बचा : मर्केल

बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीस के कर्जदाताओं के साथ सहमति बनाने के लिए अधिक समय नहीं बचा है। उन्होंने साथ ही कहा कि ग्रीस में सुधार लागू करने के लिए यूरोपीय संघ के साझेदारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एकजुटता आवश्यक है।

दक्षिणी जर्मनी के एक होटल में जी-7 सम्मेलन के बाद मर्केल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “अधिक समय नहीं बचा है। हर कोई पूरे जतन से मेहनत कर रहा है। कल के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री से बात करने का मौका मिलेगा। हर दिन महत्वपूर्ण है।”

मर्केल ने कहा कि सोमवार को सम्मेलन में अनेक मुद्दों के बीच ग्रीस के वित्तीय संकट पर भी बात हुई। सम्मेलन में यूरोपीय संघ (ईसी) के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्दे भी थीं।

मर्केल ने कहा कि सम्मेलन के सभी प्रतिभागी चाहते हैं कि ग्रीस ईसी में बना रहे। उन्होंने कहा कि ईसी के अपने कुछ कानून हैं और यूरोपीय या अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता के लिए सदस्य देशों को अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए।

मर्केल ने कहा कि ईसी, आईएमएफ और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की व्यवस्था लागू करने पर आयरलैंड, स्पेन, पुर्तगाल और साइप्रस को फायदा मिला है।

उन्होंने कहा कि वह 17 जून को ब्रसेल्स में ईयू और कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिका एंड कैरिबियन स्टेट्स (सीईएलएसी) शिखर सम्मेलन के दौरान भी ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास से मिलना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि तीन कर्जदाता संगठनों ने ग्रीस के सामने जो प्रस्ताव रखा है, वह महत्वपूर्ण है और उस पर बातचीत होनी चाहिए।

ग्रीस के पास अधिक समय नहीं बचा : मर्केल Reviewed by on . बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीस के कर्जदाताओं के साथ सहमति बनाने के लिए अधिक समय नहीं बचा है। उन्हों बर्लिन, 9 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रीस के कर्जदाताओं के साथ सहमति बनाने के लिए अधिक समय नहीं बचा है। उन्हों Rating:
scroll to top