पणजी, 9 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राज्य सरकार पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। आप के तीन कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर की सामूहिक दुष्कर्म मामले पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सम्मन भेजा है।
आप ने यहां जारी बयान में कहा कि मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ रविवार को एक सार्वजनिक रैली में शामिल मारियो कॉर्डेरो, मोसेस कटिन्हो और श्रीपद पेडणेकर को सालिजाओ पुलिस थाने के अधिकारियों ने सोमवार को सम्मन जारी किया।
आप के राज्य सचिव वाल्मीकि नाईक ने कहा, “अराजकता और कुशासन के खिलाफ उचित सवाल उठाने वालों को धमकाने के लिए गोवा सरकार सरकारी तंत्र का पूरी तरह से दुरुपयोग कर रही है।”
ये सम्मन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत जारी किए गए हैं।
पारुलेकर ने पिछले सप्ताह पांच पुरुषों द्वारा दिल्ली की दो महिलाओं के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ‘स्टंट’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की छोटी-छोटी घटनाएं गोवा जैसे पर्यटन वाले राज्य में होनी स्वाभाविक हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने रविवार को पारुलेकर की इस विवादित टिप्पणी के लिए उन्हें फटकार लगाई थी।