Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अश्वेत की हत्या में पूर्व अमेरिकी अधिकारी अभियुक्त

अश्वेत की हत्या में पूर्व अमेरिकी अधिकारी अभियुक्त

वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य में इस साल अप्रैल में एक अश्वेत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के सिलसिले में देश के एक पूर्व श्वेत अधिकारी पर अभियोग लगाया गया है। अभियोग ग्रैंड जूरी ने सोमवार को लगाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अधिकारी माइकल स्लैगर (33)को इस साल अप्रैल में साउथ कैरोलिना के नॉर्थ चार्ल्सटन शहर में 50 वर्षीय अश्वेत नागरिक वाल्टर स्कॉट की गोली मारकर हत्या का आरोपी बनाया गया था। उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था।

स्लैगर पर स्कॉट को उनकी पीठ में आठ बार गोली मारने का आरोप है। पूरे वाकया को एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।

अभियोजक स्कारलेट विल्सन के अनुसार, यदि स्लैगर इस मामले में दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें 30 साल कैद और बिना पैरोल के आजीवन कारावास हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की सुनवाई के लिए अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं।

वाकया चार अप्रैल का है। उस वक्त स्लैगर साउथ कैरोलिना के नॉर्थ चार्ल्सटन में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने स्कॉट की गाड़ी की पीछे की बत्ती टूटी हुई देखी। इसके बाद उन्होंने स्कॉट से इस बारे में पूछताछ शुरू की। इस बीच, स्कॉट अचानक वहां से भागने लगे। स्लैगर ने हालांकि स्कॉट को पकड़ लिया। लेकिन आपसी धक्कामुक्की के बाद स्कॉट एक बार फिर भागने लगे, जिसके बाद स्लैगर ने गोली चला दी। पुलिस अधिकारी ने स्कॉट की पीठ में आठ गोलियां मारी।

इधर, स्कॉट के परिवार का दावा है कि वह अपनी गिरफ्तारी की आशंका के कारण भागने लगे।

इस मामले में स्लैगर पर अभियोग लगने के बाद स्कॉट के परिवार की ओर से अधिवक्ता क्रिस स्टीवर्ट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम इस मामले में धर्यपूर्वक आपराधिक सुनवाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।”

अश्वेत की हत्या में पूर्व अमेरिकी अधिकारी अभियुक्त Reviewed by on . वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य में इस साल अप्रैल में एक अश्वेत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के सिलसिले में देश के एक पूर्व श्वेत वाशिंगटन, 9 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य में इस साल अप्रैल में एक अश्वेत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के सिलसिले में देश के एक पूर्व श्वेत Rating:
scroll to top