लाहौर, 9 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व उम्मीद जताई कि उनकी टीम 2017 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी विश्व की शीर्ष-आठ टीमों के बीच खेली जाती है और पाकिस्तान एकदिवसीय रैंकिंग में फिलहाल 9वें स्थान पर है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीतनी होगी। इसके बाद टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष-आठ में शामिल हो जाएगी।
वकार ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसके लिए निश्चित रूप से हमें श्रृंखला 3-2 के अंतर से जीतनी होगी। हमारी कोशिश हालांकि श्रृंखला में तीन से भी ज्यादा मैचों को जीतने की होगी।”
विश्व कप में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश दौरे पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे को अपने घर में 2-0 से हराने में कामयाब रही।
चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला इसी साल 30 सितंबर तक किया जाना है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए शीर्ष-आठ में जगह बनाने के लिए श्रीलंका दौरा एक मात्र मौका है।
पाकिस्तानी टीम सोमवार देर रात 52 दिनों के श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई।