मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन आगामी हिंदी फिल्म ‘अमर है’ में अभिनय के अलावा इसका निर्देशन भी करेंगे। वह कहते हैं कि फिल्म में उनके किरदार का चीजों को देखने का एक अनूठा नजरिया है।
हासन ने यहां कहा, “मेरा किरदार एक पारंपरिक खलनायक का नहीं है। यह किरदार एक ऐसे नजरिये को पेश करता है, जो सामान्य से बहुत जुदा है।”
‘अमर है’ में उनके साथ सैफ अली खान भी होंगे। यह राजनीति, कारोबार एवं अंडरवर्ल्ड समीकरणों पर आधारित एक गंभीर फिल्म है।
इसे वीरेंद्र के. अरोड़ा और अर्जुन एन.कपूर बना रहे हैं। यह दो नायकों वाली फिल्म होगी। फिल्म के लिए दो नायिकाओं का चयन जल्द होगा।
हासन इस वक्त तमिल फिल्म ‘ठूंगावनम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्हें अपनी ‘पापनाशम’ की रिलीज का इंतजार है।
हासन हिंदी फिल्म ‘चाची 420’ के बाद 18 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।