Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 संरा के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का इराक दौरा | dharmpath.com

Wednesday , 15 January 2025

Home » विश्व » संरा के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का इराक दौरा

संरा के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का इराक दौरा

संयुक्त राष्ट्र, 9 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के नए प्रमुख स्टीफन ओ’ब्रिन ने इराक का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों और देश के अनबर तथा सलादीन प्रांतों के लोगों से मुलाकात की, जो राजधानी बगदाद में विस्थापितों का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश राजनेता स्टीफन ने 29 मई को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने सोमवार को कहा, “राष्ट्रपति फौद मासूम और विदेश मंत्री इब्राहिम अल जफारी सहित उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद स्टीफन ने कहा कि हमें इस विनाशकारी संघर्ष से प्रभावित इराक के सभी लोगों के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “मंगलवार को वह इरबिल का दौरा कर सकते हैं, जहां वे कुर्दिस्तान के क्षेत्रीय अधिकारियों और यहां शरण लिए हुए परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।”

स्टीफन इराक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा में संयुक्त राष्ट्र और मानवीय साझेदारों द्वारा इराक सरकार को बेहतर तरीके से मदद करने पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को सहायता और सुरक्षा दी जा सके।

जनवरी से अब तक लगभग 30 लाख इराकी लोग विस्थापित हो चुके हैं और देशभर में 80 लाख से अधिक लोगों को सहयता प्रदान किए जाने की जरूरत है।

संरा के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का इराक दौरा Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 9 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के नए प्रमुख स्टीफन ओ'ब्रिन ने इराक का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों और देश के अनबर तथा सल संयुक्त राष्ट्र, 9 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के नए प्रमुख स्टीफन ओ'ब्रिन ने इराक का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों और देश के अनबर तथा सल Rating:
scroll to top