Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले बढ़कर 95 हुए

दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले बढ़कर 95 हुए

सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मिडल ईस्ट रेस्परटोरी सिंड्रोम (मर्स) के आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद मर्स से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस संक्रमण से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दक्षिण कोरिया तेजी से फैल रहे मर्स से निपटने के लिए पांच दिनों तक इसकी संयुक्त रूप से जांच करेंगे, जो मंगलवार से शुरू होगी।

यह दल उन अस्पतालों का दौरा करेगा, जहां मर्स संक्रमित मरीजों को रखा गया है या फिर मरीजों को अलग रखा गया है। यह दल कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के साथ मिलकर मर्स संक्रमण की पहचान करेगा।

इस संयुक्त जांच के नतीजे 13 जून (शनिवार) को जारी किए जाएंगे।

दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले बढ़कर 95 हुए Reviewed by on . सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मिडल ईस्ट रेस्परटोरी सिंड्रोम (मर्स) के आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सियोल, 9 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मिडल ईस्ट रेस्परटोरी सिंड्रोम (मर्स) के आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद Rating:
scroll to top