Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली पुलिस के 8 अधिकारी एसीबी में शामिल होंगे

दिल्ली पुलिस के 8 अधिकारी एसीबी में शामिल होंगे

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आठ अधिकारी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों में एक संयुक्त आयुक्त और सात निरीक्षक शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने आईएएनएस से कहा, “भ्रष्टाचार से लड़ाई में इसके संसाधनों को बढ़ाने के लिए सरकार ने एक संयुक्त आयुक्त और सात निरीक्षकों को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा में तैनात करने का फैसला लिया है।”

उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत के मुताबिक एसीबी में और अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली रेंज के संयुक्त आयुक्त मुकेश कुमार मीणा को एसीबी में तैनाती के लिए चुना गया है।

दिल्ली पुलिस के 8 अधिकारी एसीबी में शामिल होंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आठ अधिकारी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों में एक नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के आठ अधिकारी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों में एक Rating:
scroll to top