सैंटियागो (चिली), 8 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच खेले जाने वाले और फुटबाल के सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक कोपा अमेरिका कप का आगाज 11 जून से चिली में होगा। बेहद प्रतिष्ठित इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
कोपा अमेरिका कप का पहला संस्करण 1916 में आयोजित किया गया था और यह चैम्पियंस लीग से भी 39 साल पुराना टूर्नामेंट है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार उरुग्वे के पास सर्वाधिख 16 कोपा अमेरिका कप खिताब हैं। अर्जेटीना 14 खिताब के साथ इस मामले में दूसरे जबकि ब्राजील (8) तीसरे पायदान पर है।
चिली में 11 जून से 4 जुलाई तक चलने वाले इस संस्करण में दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ की ओर से 10 टीमों के अलावा मेक्सिको और जमैका की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम 2017 में रूस में होने वाले कंफेडरेशन कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
मौजूदा चैम्पियन उरुग्वे वर्ष -2011 में ब्यूनस आयर्स में खेले गए फाइनल में पराग्वे को 3-0 से हराकर चैम्पियन बनने में कामयाब रहा था। अब हालांकि उरुग्वे के लिए परिस्थितियां काफी बदल गई हैं। पिछले संस्करण में उरुग्वे की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले लुइस सुआरेज इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले विश्व कप में इटली के जॉर्जियो चिलीनी को दांत काटने के आरोप में सुआरेज नौ अंतर्राष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।
साथ ही 2010 विश्व कप में गोल्डन बॉल का पुरस्कार जीतने वाले डिएगो फोर्लान भी टीम के साथ नहीं होंगे। फोर्लान अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह चुके हैं।
ऐसे में नजरें अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी और कार्लोस तेवेज पर होंगी। मेसी ने हाल में खत्म हुए सत्र में 57 मैचों में 58 गोल दागे। तेवेज भी पिछले दो सत्रों में इटली के युवेंतस के लिए खेलते हुए 50 गोल दाग चुके हैं।
इसके अलावा ब्राजील के नेमार, चिली के एलेक्सिस सांचेज, अर्टुरो विडाल, कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज और राडामेल फाल्को भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
वैसे, अर्जेटीना और ब्राजील इस बार खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन कोलंबिया और मेजबान चिली को भी कम कर के नहीं आंका जा सकता।