पेरिस, 8 जून (आईएएनएस)। फ्रेंच ओपन-2015 का पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने कहा है कि विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक भी एक दिन यह खिताब जीतने में जरूर कामयाब होंगे।
वावरिंका ने रविवार रात जोकोविक को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार वावरिंक ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक दिन जरूर फ्रेंच ओपन अपने नाम करने में कामयाब होंगे। मुझे पता है कि वह इस खिताब के लिए काफी बेसब्र हैं और पिछले दो हफ्तों से शानदार टेनिस खेल रहे थे।”
फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार के साथ जोकोविक के लगातार 28 मैचों में जीत का सिलसिला भी टूट गया।
वावरिंका ने फाइनल में अपने आक्रामक खेल के बारे में कहा, “अगर उन्हें हराना है तो मुझे ऐसे ही खेलना होगा। मैं खुद भी जोकोविक के खिलाफ अपने इस खेल से हैरान हूं। मैं मैच के दौरान थोड़ा नर्वस था लेकिन रूका नहीं और अपने शॉट खेलने जारी रखे।”
फ्रेंच ओपन खिताब के साथ विश्व में चौथी वरीयता हासिल कर चुके वावरिंका पर अब निश्चित तौर पर विंबलडन में भी नजरें होंगी।
वावरिंका ने हालांकि जोकोविक, रोजर फेडरर, एंडी मरे और राफेल नडाल जैसे स्टार खिलाड़ियों की पंक्ति से खुद को दूर रखते हुए कहा, “मैं उन चार खिलाड़ियों की तरह मजबूत नहीं हूं। वह चारों खिलाड़ी सभी खिताब अपने नाम करते आ रहे हैं। मैं हर टूर्नामेंट में तो बेहतर नहीं खेल पाता लेकिन फिर भी मैं अपने करियर में अब तक के सफर से संतुष्ट हूं।”