Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बांग्लादेश का 3 सीमरों को खिलाने का इरादा नहीं (लीड-1)

बांग्लादेश का 3 सीमरों को खिलाने का इरादा नहीं (लीड-1)

ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा कि भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उनकी टीम के तीन सीमरों के साथ खेलने की सम्भावना कम ही है।

इसका कारण है कि फातुल्लाह में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती। वेबसाइट क्रिकइंफो ने स्ट्रीक के हवाले से लिखा है, “हमारे तीन सीमरों के साथ खेलने की सम्भावना न के बराबर है। हम दो सीमरों के साथ खेल सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला कोच और चयनकर्ताओं को लेना है।”

स्ट्रीक ने चोट के बाद टीम में लौटे तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की वापसी पर खुशी जाहिर की। रुबेल बांग्लादेश के लिए कभी भी अच्छे टेस्ट गेंदबाज नहीं रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में चार विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान सुरक्षित किया है।

फातुल्लाह में रुबेल ने कभी भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।

दूसरी ओर, मोहम्मद शाहिद और तीसरे तेज गेंदबाज अबुल हसन ने इस मैदान पर टेस्ट खेले हैं। शाहिद ने यहां दो टेस्ट खेले हैं अबुल एक टेस्ट खेल चुके हैं। अबुल ने एक टेस्ट में तीन विकेट लिए हैं। अब बांग्लादेश को तय करना होगा कि वह रुबेल के बगैर मैदान में उतरे या फिर विश्व कप के हीरो को अंतिम एकादश में शामिल करे।

बांग्लादेश का 3 सीमरों को खिलाने का इरादा नहीं (लीड-1) Reviewed by on . ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा कि भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उनकी टीम के तीन सीमरों के साथ खे ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा कि भारत के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में उनकी टीम के तीन सीमरों के साथ खे Rating:
scroll to top