हरिद्वार, 8 जून (आईएएनएस)। उत्तराखंड स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार संयुक्त रूप से विश्व के 25 विभिन्न देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग के कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इसी कड़ी मे युनिवर्सिटी ऑफ लाटविया के बोटैनिकल गार्डन में योग दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है। इसके अतिरिक्त वाल्मीरा और वेडरे में भी योग दिवस मनाया जाएगा।
उलेखनीय है कि गायत्री परिवार यह आयोजन भारतीय दूतावासों के साथ मिलकर करेगा। इसके अलावा इस दिवस को कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, तंजानिया, केन्या, युगांडा, जिंबाब्वे, मोंबासा, मलेशिया आदि देशों में भी विश्व योग दिवस मनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।