Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में विस्तार जारी

वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में विस्तार जारी

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 2015 की प्रथम तिमाही में लगातार आठवीं तिमाही विस्तार दर्ज किया गया। यह जानकारी आईडीसी की एक रपट से मिली।

आईडीसी की वैश्विक तिमाही वियरेबल उपकरण ट्रैकर रपट के मुताबिक, कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में कुल 1.14 करोड़ वियरेबल की बिक्री की, जो एक साल पहले की समान अवधि में हुई 38 लाख बिक्री से करीब 200 फीसदी अधिक है।

आईडीसी के वियरेबल खंड के शोध प्रबंधक रैमन लामास ने कहा, “प्रथम तिमाही में अवकाश के बाद आम तौर पर बिक्री घटती है, लेकिन इस दौरान बिक्री में वृद्धि वियरेबल बाजार के लिए एक मजबूत संकेत है।”

उन्होंने कहा, “इससे ग्राहकों में बढ़ती रुचि और कंपनियों की विविध उपकरण आपूर्ति करने की क्षमता का पता चलता है। इसके साथ ही उभरते बाजारों में मांग बढ़ रही है और कंपनियां इस नए अवसर का लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं।”

रपट के मुताबिक, वियरेबल बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी फिटबिट की रही, जिसने प्रथम तिमाही में तीन वियरेबल उपकरण-चार्ज, चार्ज एचआर अैर सर्ज लांच किए। इसके अलावा इसके पुराने उपकरणों-फ्लेक्स रिस्टबैंड और वन एंड जिप-की मांग भी काफी अधिक बनी रही। शियाओ की इस बाजार में दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही, जिसने हुआमी टेक्न ोलॉजीज की साझेदारी में अपनी मी फिटनेस बैंड बाजार में उतारी है।

तीसरे स्थान पर रही गार्मिन, चौथे स्थान पर रही सैमसंग, पांचवें पर जॉबोन, छठे पर पेबल और सातवें पर रही सोनी।

रपट का विश्लेषण करते हुए वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जितेश उब्रानी ने कहा, “किसी भी नए बाजार की तरह इस बाजार में कीमतों का तेजी से क्षरण हुआ है। आज 40 फीसदी से अधिक उपकरण 100 डॉलर से नीचे की कीमत पर मिल रहे हैं। इसके कारण भी शीर्ष पांच कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी गत वर्ष की प्रथम तिमाही में दो-तिहाई से बढ़ाकर जनवरी-मार्च तिमाही में तीन-चौथाई तक कर पाई हैं।”

उन्होंने कहा, “कीमतों में इस क्षरण के बाद भी ऊंची कीमत पर एप्पल के उपकरण का प्रवेश होगा और इससे एक बेहतर ब्रांड के लिए अधिक कीमत चुकाने की ग्राहकों की इच्छाशक्ति का पता चलेगा।”

वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में विस्तार जारी Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 2015 की प्रथम तिमाही में लगातार आठवीं तिमाही विस्तार दर्ज किया गया। यह जानकारी आईडीसी की एक रपट से नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 2015 की प्रथम तिमाही में लगातार आठवीं तिमाही विस्तार दर्ज किया गया। यह जानकारी आईडीसी की एक रपट से Rating:
scroll to top