Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शियाओमी वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दूसरे स्थान पर

शियाओमी वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी शियाओमी वैश्विक वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में निर्यात और बाजार हिस्सेदारी के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह जानकारी आईडीसी की एक रपट से मिली।

इस बाजार में शीर्ष स्थान पर फिटबिट का है। शियाओमी को दूसरे स्थान पर पहुंचने में एक साल से कुछ अधिक समय लगा।

शियाओमी का मी बैंड अगस्त 2014 में चीन में लांच हुआ। इसके बाद यह इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग में लांच हुआ। अप्रैल 2015 में यह भारत में लांच हुआ। इसकी कीमत यहां 999 रुपये है।

मी बैंड को बाजार में उतारने के लिए शियाओमी ने एक अन्य स्टार्टअप कंपनी हुआमी टेक्न ोलॉजीज के साथ साझेदारी की थी।

पहले स्थान पर काबिज फिटबिट ने 2015 की प्रथम तिमाही में तीन उपकरण लांच किए हैं, जिसमें शामिल हैं चार्ज, चार्ज एचआर और सर्ज। इसके साथ ही इसके पुराने फ्लेक्स रिस्टबैंड, वन एवं जिप उपकरणों की भी मांग कम नहीं हुई।

इस बाजार में तीसरे स्थान पर काबिज रही गार्मिन, चौथे स्थान पर रही सैमसंग और पांचवें स्थान पर रहीं जॉबोन।

इस रपट में एप्पल की घड़ी के बाजार में उतरने से पैदा होने वाले प्रभाव के बारे में वियरेबल रिसर्च प्रबंधक रैमन लामास ने कहा, “एप्पल के आने से बाजार में क्या बदलाव आएगा, यह देखना है।”

एप्पल की घड़ी बाजार में एक मानक वियरेबल उपकरण बन सकती है, जिसके आधार पर अन्य उत्पादों की गुणवत्ता निर्धारित हो सकती है।

शियाओमी वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दूसरे स्थान पर Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी शियाओमी वैश्विक वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में निर्यात और बाजार हिस्सेदारी के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी शियाओमी वैश्विक वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक बाजार में निर्यात और बाजार हिस्सेदारी के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन Rating:
scroll to top