चण्डीगढ़, 7 जून (आईएएनएस)। पंजाब राज्य के सभी 13,040 गांव अब बस एक माउस क्लिक की दूरी पर हैं।
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय ई-ग्राम पंचायत कार्यक्रम ‘पंचायती राज इंस्टीट्यूशन एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर’ (पीआरआईएसॉफ्ट) के तहत सभी ग्राम पंचायतों का कंप्यूटरीकरण का काम पूरा हो गया है।
सभी पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी जिला परिषदों और प्रखंड समितियों की वेबसाइट राज्य के पंचायत विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीबीआरडीपी डॉट गव डॉट इन के साथ जोड़ दिए गए हैं।
प्रत्येक पंचायत वेबसाइट पर संबंधित पंचायत के प्रसिद्ध व्यक्तियों और चर्चित ऐतिहासिक स्थलों की सूचना है, जबकि पंचायत विभाग की वेबसाइट पर अपने सदस्यों के फोन नंबर, शैक्षिक योग्यता और अन्य संबंधित सूचनाएं हैं।
पंचायत वेबसाइट पर निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूचना भी है। इसके अलावा इस पर पंचायत के ताजा तरीन आंकड़े, गांवों का मानचित्र और मुख्य शहरों से गांव की दूरी जैसी सूचनाएं भी हैं।