कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश दौर से पहले रविवार को कहा कि खेल के मामले में टीम अच्छी स्थिति में है लेकिन फिटनेस के स्तर और सुधार करने की जरूरत है। भारतीय टीम सोमवार को बांग्लादेश रवाना होगी।
कोहली के अनुसार, “टीम अच्छी स्थिति में है। खेल के मामले में हम बेहतर नजर आ रहे हैं। फिटनेस हालांकि एक क्षेत्र है जहां हमें खुद में और सुधार की जरूरत है ताकि हमारे खिलाड़ी कम चोटिल हो और जीत की निरंतरता बनाए रखने के लिहाज से हमें टीम में कम बदलाव करने पड़ें।”
कोहली के मुताबिक अगर अगले छह से आठ महीनों में फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो इससे अगले तीन-चार साल टीम का फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि हाल में लगातार चोट की समस्या को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों की इडेन गार्डन्स स्टेडियम में फिटनेस जांच कराने का फैसला किया।
बीसीसीआई की नई व्यवस्था के अनुसार अब हर दौरे से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जाएगी। अब तक किसी श्रृंखला से पहले केवल चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जाती थी।