Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » निर्यात घट सकता है : एसोचैम

निर्यात घट सकता है : एसोचैम

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रविवार को कहा कि देश का निर्यात मौजूदा कारोबारी साल में गत कारोबारी साल के 310 अरब डॉलर के आसपास या उससे कम रह सकता है।

एसोचैम ने यहां एक बयान में कहा, “वस्तुओं की वैश्विक मांग कम रहने के कारण देश का निर्यात मौजूदा कारोबारी साल में 2014-15 के 310 अरब डॉलर के आसपास या उससे कम रह सकता है।”

उद्योग संघ के ताजा सर्वेक्षण के आधार पर एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “मोटे तौर पर व्यापारिक माहौल सुस्त है।”

उन्होंने सरकार से व्यापार की सुविधा बढ़ाने और भारतीय निर्यात के लिए शुल्क कम करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, “जुलाई 2014 से रुझान कमजोर है, लेकिन निर्यात इस साल जनवरी से घट रहा है।”

2014-15 में 340 अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य था, जबकि 310 अरब डॉलर का निर्यात हो पाया।

एसोचैम के सर्वेक्षण के मुताबिक, वस्तु निर्यात दूसरी तिमाही के अंततक प्रति महीने 22-25 अरब डॉलर रह सकता है।

चैंबर ने कहा कि उसके बाद निर्यात में वृद्धि हो सकती है, लेकिन यह वृद्धि बहुत अधिक नहीं होगी।

निर्यात कम रहने का कोई बड़ा असर हालांकि व्यापार घाटे पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि घरेलू अर्थव्यवस्था में मांग कम रहने के कारण आयात भी कम होगा।

एसोचैम के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल में आयात 440-450 अरब डॉलर के बीच रह सकता है।

निर्यात घट सकता है : एसोचैम Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रविवार को कहा कि देश का निर्यात मौजूदा कारोबारी साल में गत कारोबारी साल के 310 अरब नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रविवार को कहा कि देश का निर्यात मौजूदा कारोबारी साल में गत कारोबारी साल के 310 अरब Rating:
scroll to top