पणजी, 7 जून (आईएएनएस)। गोवा में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और यह प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी होगा। यह जानकारी रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दी।
पारसेकर ने मापुसा में संवाददाताओं से कहा, “मैगी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों के जीवन के साथ जोखिम लेना अच्छा नहीं है।”
पारसेकर ने कहा, “गोवा में मैगी पर सोमवार से अगले आदेश तक प्रतिबंध रहेगा।” उन्होंने शुक्रवार को राज्य के खाद्य औषधि प्राधिकरण (एफडीए) के साथ मैगी पर प्रतिबंध लगाने से इंकार कर दिया था।
प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “पहले मैं इसे जारी रहने देने के पक्ष में था, लेकिन दूसरे राज्यों से आ रही रपटों को देखते हुए मुझे लगता है कि लोगों के जीवन के साथ जोखिम उठाना ठीक नहीं है।”
राज्य के एफडीए ने मैगी की दो जांच की थी, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खारिज कर दिया था और जांच को गलत ठहराया था।
एपएसएसएआई के निर्देश पर कर्नाटक स्थित सरकारी प्रयोगशाला अब पणजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिचोलिम की नेस्ले इकाई में तैयार मैगी की जांच करेगी।
मैगी की जांच में सीमा से अधिक एमएसजी और सीसा पाए जाने के कारण कई राज्यों ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है।