Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कठिन वक्त में साथ देने के लिए बार्सिलोना का शुक्रिया : सुआरेज

कठिन वक्त में साथ देने के लिए बार्सिलोना का शुक्रिया : सुआरेज

बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। बार्सिलोना द्वारा शनिवार रात युवेंतस को हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीतने के बाद उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने कठिन परिस्थिति में साथ देने के लिए स्पेनिश क्लब को धन्यवाद दिया है।

सुआरेज ने पिछले साल बार्सिलोना से जुड़ने के बाद क्लब के साथी खिलाड़ियों द्वारा उनके प्रति व्यवहार की भी प्रशंसा की।

सुआरेज पिछले साल ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप के एक मैच में इटली के खिलाड़ी जॉर्जियो चिलीनी को दांत काटने के बाद विवादों में घिरे और उनकी खूब आलोचना हुई। इस घटना के कारण सुआरेज पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया गया। उन्हें आठ अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए भी निलंबित किया गया।

इन आलोचनाओं के बावजूद हालांकि बार्सिलोना ने उन्हें खरीदने का फैसला किया। सुआरेज ने बार्सिलोना को निराश भी नहीं किया और चैम्पियंस लीग के फाइनल में क्लब के लिए दूसरा गोल कर अपनी उपयोगिता साबित की।

गोल डॉट कॉम के अनुसार मैच के बाद सुआरेज ने कहा, “मेरे बेहद मुश्किल दिनों में भी मुझसे करार करने के लिए मैं बार्सिलोना का शुक्रगुजार हूं। साथ ही क्लब के साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पूरी जिंदगी इनका आभारी रहूंगा।”

कठिन वक्त में साथ देने के लिए बार्सिलोना का शुक्रिया : सुआरेज Reviewed by on . बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। बार्सिलोना द्वारा शनिवार रात युवेंतस को हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीतने के बाद उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने कठिन परिस्थिति बर्लिन, 7 जून (आईएएनएस)। बार्सिलोना द्वारा शनिवार रात युवेंतस को हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीतने के बाद उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने कठिन परिस्थिति Rating:
scroll to top